Surprise Me!

Madhya Pradesh News: Ashoknagar | भटौली गांव में सरपंच की कुर्सी 44 लाख रुपये में बिकी

2021-12-16 8 Dailymotion

#MPNews #AshokNagar #PanchayatChunav<br /><br />मध्य प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनावों में दिलचस्प मामला सामने आया है। प्रदेश के अशोक नगर जिले के चदेरी विकास खंड में आने वाले भटौली ग्राम पंचायत में सरपंच की कुर्सी का चुनाव44लाख रुपये की बोली लगाकर किया गया है।इसके लिए बाकायदा ग्राम पंचायत के रहवासियों ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें सरपंच पद के उम्मीदवारों को बुलाकर नीलामी हुई। निलामी में सौभाग सिंह यादव ने सरपंच की कुर्सी बिना किसी विरोध के हासिल कर ली। लोकतंत्र में निर्वाचन वोटों के आधार पर होता है। ऐसे में बोली लगाकर किसी को सरपंच चुनना लोकतंत्र के लिए खुली चुनौती है।

Buy Now on CodeCanyon